रोहतक: हरियाणा में रेप की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रोहतक में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप करने की शर्मनाक मामला सामने आया है. शनिवार रात लगभग 8 बजे खरखौदा में रहने वाले यूपी निवासी दम्पति सांपला से मोटरसाइकिल पर सवार होकर खरखौदा जा रहे थे.
शर्मनाक: रोहतक में पति के सामने पत्नी का गैंगरेप - रोहतक में पति के सामने पत्नी का गैंगरेप
![शर्मनाक: रोहतक में पति के सामने पत्नी का गैंगरेप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2859722-672-168fc53d-0696-4899-ad39-6e0216185e49.jpg)
2019-03-31 14:26:05
रोहतक में पति के सामने पत्नी का गैंगरेप करने की शर्मनाक मामला सामने आया है.
इसी दौरान तीन बाइक सवारों ने उनकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया. जब दम्पति गांव हसनगढ़ के समीप पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उन्हें रुकवा लिया. मोटरसाइिकल रुकते ही तीनों युवकों ने उन्हें चाकू के बल पर काबू कर लिया.
आरोपियों ने युवक को हत्या की धमकी दी और उसकी पत्नी को सड़क के किनारे झाड़ियों में ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया. जब युवक ने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की और बाद में पीड़िता को भी आरोपियों ने पीटा और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए.
वहीं पीड़िता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की. साथ ही एफएसएल की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया.
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस में मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है, आरोपियों को जल्द की गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पीड़िता का कहना है उसे न्याय मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो.