रोहतक: अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है. खुले में रखा गेहूं भीगने से प्रशासन की पोल खुल गई है. सरकार दावे कर रही है कि अनाज मंडियों में गेहूं रखने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. लेकिन रविवार हुई बारिश से रोहतक अनाज मंडी में रखी गेहूं की बोरियां भीग गईं.
रोहतक: बेमौसम बारिश से अनाज मंडी में रखा गेहूं भीगा
अचानक हुई बारिश से के वजह से रोहतक अनाज मंडी में खुले आसमान की नीचे रखा गेंहू भीग गया. अनाज मंडी में प्रशासन ने गेहूं के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे.
अनाज मंडी में रखा गेंहू भीगा
वहीं दूसरी ओर मंडी उपप्रधान सतीश कुमार ने कहा कि सरकार की ऑनलाइन प्रणाली ने आढ़ती ओर किसानों के बीच खाई बढ़ा दी है. हालांकि रोहतक अनाज मंडी के उपप्रधान ने माना कि बारिश से गेहूं भीगा जरूर है लेकिन ये जल्द ही सूख जाएगा. वहीं दूसरी ओर मंडी के प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा अपनाई गई ऑनलाइन प्रणाली से किसान और आढ़तिओं के बीच में खाई पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव