रोहतक: पावर हाउस पर दोपहर लगभग 2 बजे के करीब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक छात्राओं के दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई और ये झड़प थोड़ी देर बाद पत्थरबाजी में बदल गई जिससे कई छात्राएं घायल हो गई.
छात्राओं की जब झड़प हो रही थी तो वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्राओं के दो गुटों में हो रही झड़प के बीच कुछ लोगों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद इन्हें अलग-अलग किया गया.