रोहतक: कोरोना वायरस की फैलती महामारी को लेकर दूसरों को नसीहत देने वाली भाजपा सरकार ने आज खुद ही सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाईं. भाजपा के नेता लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग को धत्ता बताते हुए जमकर थिरकते हुए नजर आए.यही नहीं भाजपा के सांसद और कार्यकर्ता गानों पर थिरके और एक दूसरे से चिपके नजर आए.
कार्यक्रम था हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी का जिसमें केन्द्रीय मंत्री से लेकर राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री तक भी शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि कार्यकम में ना के बराबर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया था, लेकिन उम्मीद से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे.
रोहतक में ओपी धनखड़ की ताजपोशी के कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां. ये भी पढ़ें-सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?
रोहतक के बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को ताजपोशी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से लेकर राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे थे, लेकिन दूसरी पार्टियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा सरकार आज खुद ही सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आई. सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने में महिला कार्यकर्ता भी कम नहीं थी. कुल मिलाकर भाजपा के पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आ रहा था और कोरोना वायरस जैसी फैलती महामारी का न तो नेताओं को डर था और ना ही वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं को.
वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कम कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया था ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी में ज्यादा लोग इकट्ठे न हो और सोशल डिस्टेंस बना रहे, लेकिन कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे. जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. हालांकि उन्होंने कहा कि वह चंडीगढ़ से रोहतक सड़क के रास्ते आना चाहते थे, लेकिन रास्ते में कई कार्यक्रम न हो इसलिए वह हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री के साथ रोहतक आए थे.
गौरतलब है कि भाजपा बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोना, मास्क लगाकर चलना आदि बातों पर दूसरी पार्टियों को आए दिन नसीहत देती रहती है, लेकिन खुद भाजपा के कार्यक्रम देख कर तो ऐसा ही लगता है ये सब कानून और नियम दूसरे लोगों के लिए हैं भाजपा पर यह लागू नहीं होती.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की मौजूदगी में व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती