रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को तुर्कियावास गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government School Turkiawas Village in Rewari) में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. बच्चों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए.
गांव वालों ने कहा कि बगैर अध्यापक बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अध्यापकों की मांग को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया था लेकिन फिर भी अध्यापक नियुक्त नहीं किए (Recruitment of teachers in government schools) गए. इसके विरोध में बुधवार को गांव वालों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Villagers protest in Rewari) की. गांव वाले और विद्यार्थी स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं.