हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

MDU में गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर हर रात उड़ रहा है ड्रोन, छात्राओं में दहशत

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में छात्राओं के हॉस्टल के आसपास पिछले 20 दिन से ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी की जा रही है. अभी तक ये पता नहीं है कि वीडियोग्राफी कौन कर रहा है. छात्राएं इस बारे में कई बार विश्वविद्यालय के प्रशासन को शिकायत दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस वजह से छात्राओं में डर का माहाौल है.

rohtak drone

By

Published : Aug 23, 2019, 8:06 PM IST

रोहतक: कोई भी ड्रोन उड़ाने के लिए जिला प्रशासन की परमिशन जरूरी होती है लेकिन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में छात्राओं के हॉस्टल पर पिछले 20 दिनों से ड्रोन उड़ रहा है जिसे लेकर छात्राओं में दहशत का माहौल है कि कोई उनकी निजता का हनन कर रहा है.

ये ड्रोन केवल महिला हॉस्टल के ऊपर ही मंडराता हुआ दिखाई देता है, जिसकी कल देर रात छात्राओं ने वीडियो भी बनाई. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और जिला पुलिस अधीक्षक को इस बारे में कार्रवाई करने के लिए लिख दिया गया है.

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में ड्रोन से छात्राओं में दहशत.

वहीं छात्राओं का प्रशासन पर आरोप है कि पिछले 20 दिन से यह चल रहा है और प्रशासन को शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस ड्रोन को गिराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही यह पता कर पाए हैं कि आखिर यह ड्रोन उड़ा कौन रहा है.

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला छात्रावासों में लगभग 2500 छात्राएं रहती हैं जिनकी निजता का हनन हो रहा है. हालात ये बने हुए हैं कि इस ड्रोन के डर की वजह से वह हॉस्टल के अंदर खुले रूप से घूम भी नहीं पा रही है. यहां तक कि उनकी नींद भी उड़ी हुई है.

अब ये कोई शरारती तत्व कर रहा है या कोई अन्य इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. इसकी शिकायत वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार कर चुकी है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. छात्राओं का कहना है कि अगर इसका कोई समाधान नहीं हुआ तो वे हड़ताल करने पर मजबूर होंगी. देर रात इस मामले को लकर छात्राओं ने कुलपति आवास पर हंगामा भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details