हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में कोरोना से संक्रमित मिले दंपति - रोहतक कोरोना मरीज मिले

रोहतक जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिले के ककराना गांव के पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव व उसके आस पास के इलाके को सील कर दिया गया है और हर ग्रामीण की स्वस्थ जांच की जा रही है.

रोहतक
रोहतक

By

Published : Apr 23, 2020, 3:23 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:30 PM IST

रोहतक: ककराना गांव के पति पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ककराना गांव का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने जाता था और वहीं पर उसका टेस्ट हुआ और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसके बाद उस व्यक्ति का रोहतक पीजीआई में दोबारा टेस्ट हुआ और यहां फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ककराना गांव में पहुंचकर गांव को बिल्कुल सील कर दिया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 15 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

रोहतक में कोरोना से संक्रमित मिले दंपति

दिल्ली में इलाज करवाने गए कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. आशंका है ये कि शख्स दिल्ली में ही संक्रमण का शिकार हुआ होगा. चिकित्सकों ने कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई पत्नी, बैंक मैनेजर के बेटे और ड्राइवर सहित 15 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लैब में भेजे हैं. पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है बाकियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल इन 15 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

सिविल सर्जन कार्यालय व पीजीआई की रैपिड रिस्पांस टीम ने गांव में पहुंचकर वहां कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिह्नित करते हुए उनके भी सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूरे गांव व उसके आस पास के इलाके को सील कर दिया गया है और हर ग्रामीण की स्वस्थ जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 45

Last Updated : May 17, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details