हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top ten news of haryana
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 17, 2022, 5:01 PM IST

हाईकोर्ट ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, भ्रष्टाचार के मामले है दर्ज है FIR:हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हाईकोर्ट को से बड़ी राहत मिली है. दरअसल उन्होंने अपने खिलाफ पंचकूला में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस अविनाश झींगन ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी (High Court stays arrest of Ashok Khemka) है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ओवैसी पर कसा तंज, बोले- भड़काऊ भाषण के मामले में उन्हें मिलना चाहिए गोल्ड मेडल:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को अंबाला स्थित अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने देश में चल रहे कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. इसी कड़ी में विज ने ज्ञानव्यापी मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. विज ने कहा कि ज्ञानव्यापी कोई उर्दू , अरबी या फारसी का शब्द नहीं है. ये एक हिंदी का शब्द है और शब्द को देख कर लगता है की ये हिंदू मंदिर ही रहा होगा. विज ने ये भी कहा की क्यूंकि मामला कोर्ट में है तो इसका फैसला भी कोर्ट करेगी.

करनाल में मिले आतंकवादियों के बाद एक्शन मोड में फरीदाबाद पुलिस, यहां ली जा रही तलाशी:पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय पर हमला और करनाल में मिले आतंकवादियों (terrorist arrested in karnal) के बाद फरीदाबाद पुलिस लगातार विभिन्न स्थलों पर चेकिंग (High alert in Faridabad) कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना जनता को पुलिस को तुरंत देनी चाहिए ताकि संदिग्ध लोगों को जल्द काबू किया जा सके. इसी सिलसिले में फरीदाबाद में बस अड्डा, मॉल और नेशनल हाईवे पर पुलिस सघनता से जांच और चेकिंग कर रही है.

कैथल ट्यूबवेल कनेक्शन ना मिलने पर भड़के किसान, बिजली विभाग के बाहर लगाया पक्का धरना:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कैथल के पिहोवा चौक स्थित बिजली कार्यालय के बाहर पक्का धरना लगा दिया है. किसानों का कहना है कि उन्होंने 17 मई का अल्टीमेटम दिया था कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के लंबित पड़े ट्यूबवेल कनेक्शन (tubewell connection problem in kaithal) दिए दिए जाएं अन्यथा 17 मई से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी. इसलिए हमने कैथल से इसकी शुरुआत कर दी है.


मिट्टी की जांच से पता चलेगा खेत में कितनी खाद डालें किसान, हरियाणा सरकार ने शुरू की ये योजना:मिट्टी में पोषक तत्वों के स्तर की जांच के लिए किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं. भूमि परीक्षण विभाग द्वारा मिट्टी का नमूना लेने के लिए किसान सहायक नियुक्त किए गए हैं जो गांवों में जाकर किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने इकट्ठा कर रहे हैं. नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा रहा है. पलवल में अभी तक 2500 किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने ले लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट बनाकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है ताकि किसानों को शॉयल हेल्थ कार्ड जारी किए जा सके.

25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव:चरखी दादरी में एक किसान की सरेआम हत्या (farmer beaten to death in charkhi dadri) से इलाके में दहशत फैल गई. खेत में काम करने गये किसान का शव बुरी हालत में ट्रैक्टर के पास सड़क पर पड़ा मिला. उसको बुरी तरह से पीटा गया था और उसके हाथ पैर भी टूटे थे. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

सिरसा जिले में नशे के बाद मामूली कहासुनी में मासूम की हत्या, शव को जमीन में दबाया:हरियाणा के सिरसा जिले में आए दिन अपराधा के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, सोमवार को सिरसा जिले के रानियां थानाक्षेत्र के सादेवाला गांव में एक चौंका देनेवाला मामला सामने आया. जहां, देर शाम तीन बच्चे भांग का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और तीन में से दो दोस्तों ने अपने अन्य एक दोस्त (उम्र - 11 वर्ष) के सिर पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, 50 लाख के नोटों से भरा बैग छीना:हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. यमुनानगर में एक व्यापारी के ड्राइवर की शहर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे के स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गोली मारकर (businessman driver murdered in yamunanagar) उसका बैग छीन कर फरार हो गए. जैसे ही यह व्यक्ति बैंक में जमा करवाने के लिए 50 लाख से अधिक की राशि बैग में डालकर बैंक में जाने के लिए कार से उतरा, इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और नजदीक से गोली मारकर उससे बैग छीन कर फरार हो गए.

पानीपत में 2 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, 16 वर्षीय किशोर पर गंभीर आरोप:पानीपत के चांदनीबाग थाना क्षेत्र में महज 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला (Attempt to rape two year old girl in Panipat) सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और बच्ची के परिजनों के बयानों के आधार पर पॉक्सो की विभिन्न एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. चांदनीबाग थाना की जांच अधिकारी एसआई संगीता ने मामले की पुष्टि की है.

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident in Rewari) में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में आसमान से बरस रही आग! हीट स्ट्रोक से बचने के लिए करें ये उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details