हाईकोर्ट ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, भ्रष्टाचार के मामले है दर्ज है FIR:हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हाईकोर्ट को से बड़ी राहत मिली है. दरअसल उन्होंने अपने खिलाफ पंचकूला में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस अविनाश झींगन ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी (High Court stays arrest of Ashok Khemka) है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ओवैसी पर कसा तंज, बोले- भड़काऊ भाषण के मामले में उन्हें मिलना चाहिए गोल्ड मेडल:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार को अंबाला स्थित अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने देश में चल रहे कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. इसी कड़ी में विज ने ज्ञानव्यापी मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. विज ने कहा कि ज्ञानव्यापी कोई उर्दू , अरबी या फारसी का शब्द नहीं है. ये एक हिंदी का शब्द है और शब्द को देख कर लगता है की ये हिंदू मंदिर ही रहा होगा. विज ने ये भी कहा की क्यूंकि मामला कोर्ट में है तो इसका फैसला भी कोर्ट करेगी.
करनाल में मिले आतंकवादियों के बाद एक्शन मोड में फरीदाबाद पुलिस, यहां ली जा रही तलाशी:पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय पर हमला और करनाल में मिले आतंकवादियों (terrorist arrested in karnal) के बाद फरीदाबाद पुलिस लगातार विभिन्न स्थलों पर चेकिंग (High alert in Faridabad) कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना जनता को पुलिस को तुरंत देनी चाहिए ताकि संदिग्ध लोगों को जल्द काबू किया जा सके. इसी सिलसिले में फरीदाबाद में बस अड्डा, मॉल और नेशनल हाईवे पर पुलिस सघनता से जांच और चेकिंग कर रही है.
कैथल ट्यूबवेल कनेक्शन ना मिलने पर भड़के किसान, बिजली विभाग के बाहर लगाया पक्का धरना:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कैथल के पिहोवा चौक स्थित बिजली कार्यालय के बाहर पक्का धरना लगा दिया है. किसानों का कहना है कि उन्होंने 17 मई का अल्टीमेटम दिया था कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के लंबित पड़े ट्यूबवेल कनेक्शन (tubewell connection problem in kaithal) दिए दिए जाएं अन्यथा 17 मई से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी. इसलिए हमने कैथल से इसकी शुरुआत कर दी है.
मिट्टी की जांच से पता चलेगा खेत में कितनी खाद डालें किसान, हरियाणा सरकार ने शुरू की ये योजना:मिट्टी में पोषक तत्वों के स्तर की जांच के लिए किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं. भूमि परीक्षण विभाग द्वारा मिट्टी का नमूना लेने के लिए किसान सहायक नियुक्त किए गए हैं जो गांवों में जाकर किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने इकट्ठा कर रहे हैं. नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा रहा है. पलवल में अभी तक 2500 किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने ले लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट बनाकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है ताकि किसानों को शॉयल हेल्थ कार्ड जारी किए जा सके.