हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में तिहाड़ जेल के कॉन्ट्रैक्टर पर जानलेवा हमला, पीजीआई में भर्ती - शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक

रोहतक में तिहाड़ जेल के कॉन्ट्रैक्टर पर जानलेवा हमला (Tihar Jail contractor attacked in Rohtak) किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रॉड और डंडे से पीटकर कॉन्ट्रैक्टर को घायल कर दिया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित की बेटी ने जमीन का विवाद बताया है.

Tihar Jail contractor attacked in Rohtak
Tihar Jail contractor attacked in Rohtak

By

Published : Jul 23, 2022, 8:00 PM IST

रोहतक: कोर्ट में सुनवाई के बाद बेटी के साथ बाइक पर घर लौट रहे तिहाड़ जेल के कॉन्ट्रैक्टर पर कथित तौर पर पूर्व सरपंच सहित 4 लोगों ने कन्हेली के नजदीक रॉड व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कॉन्ट्रैक्टर को गहरी चोट आई है. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक (Shivaji Colony Police Station Rohtak) में इस संबंध में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है.

रोहतक के पहरावर गांव का सतबीर तिहाड़ जेल में कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता है. वह किसी केस के सिलसिले में कोर्ट गया हुआ था. उसके साथ उसकी बेटी ज्योति भी थी. कोर्ट के बाद वह एएसपी कृष्ण कुमार के पास चला गया. फिर वहां से बाइक पर पहरावर स्थित घर आ रहा था. जबकि बेटी ज्योति अपनी स्कूटी पर थी. जब सतबीर कन्हेली के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आई एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी.

आरोप है कि गाड़ी से पहरावर का पूर्व सरपंच प्रवीण, इस्माइला निवासी पंकज और 2 अन्य व्यक्ति नीचे उतरे. प्रवीण व पंकज के हाथ में लोहे की रॉड व 2 अन्य के हाथ में डंडे थे. फिर उन चारों ने सतबीर पर रॉड व डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान सतबीर ने देखा कि प्रवीण के हाथ में पिस्तौल भी है. झगड़े का शोर सुनकर राहगीर व अन्य लोग एकजुट हो गए. मौके पर भीड़ देखकर प्रवीण व उसके साथी सतबीर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. फिर सतबीर को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया.

मामले की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम पीजीआईएमएस में पहुंची और सतबीर के बयान दर्ज किए. सतबीर की ओर से पत्नी पूनम ने लिखित शिकायत दी है. जबकि पुलिस में दर्ज कराए गये बयान में बेटी ज्योति का कहना है कि उनके खेत पर कब्जा किया जा रहा है. जबकि उन्होंने कंपनी को अपनी जमीन नहीं बेची है. उसके पिता पर पहले भी कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 506, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details