रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक गवर्नमेंट टीचर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने (online fraud in rohtak) आया है. मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर 97 हजार रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी टीचर से की गई है. ठग ने बैंककर्मी बनकर मोबाइल फोन पर संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस देने की बात कही. बदले में टीचर ने पहले से चल रहे इंश्योरेंस की बात कहकर स्कीम को बंद करवाना चाहा तो उसने फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
रोहतक केराजेंद्र नगर की रहने वाली प्रमिला गवर्नमेंट स्कूल में एक टीचर (online fraud in rajendra nagar rohtak) हैं. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर मेडिकल इंश्योरेंस है, जिसकी 8 हजार 9 सौ 94 रुपए की किश्त है और आखिरी तारीख भी आज ही है. पीड़ित प्रमिला ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के चलते उनका पहले से ही इंश्योरेंस हो रखा है. इसलिए उन्हें यह इंश्योरेंस नहीं चाहिए, इसे बंद करवा दें. कॉलर ने इंश्योरेंस बंद करने के लिए क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.