हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सरकारी टीचर से मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर 97 हजार रुपए की ठगी - हरियाणा में ऑनलाइन ठगी

रोहतक में एक गवर्नमेंट टीचर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो (online fraud in rohtak) गई. मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर 97 हजार रुपए ठगों ने उनसे वसूल लिए हैं. क्या है पूरा मामला, पढ़ें ये खबर

online fraud in rohtak
रोहतक में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Sep 17, 2022, 8:25 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक गवर्नमेंट टीचर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने (online fraud in rohtak) आया है. मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर 97 हजार रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी टीचर से की गई है. ठग ने बैंककर्मी बनकर मोबाइल फोन पर संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस देने की बात कही. बदले में टीचर ने पहले से चल रहे इंश्योरेंस की बात कहकर स्कीम को बंद करवाना चाहा तो उसने फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक केराजेंद्र नगर की रहने वाली प्रमिला गवर्नमेंट स्कूल में एक टीचर (online fraud in rajendra nagar rohtak) हैं. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर मेडिकल इंश्योरेंस है, जिसकी 8 हजार 9 सौ 94 रुपए की किश्त है और आखिरी तारीख भी आज ही है. पीड़ित प्रमिला ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के चलते उनका पहले से ही इंश्योरेंस हो रखा है. इसलिए उन्हें यह इंश्योरेंस नहीं चाहिए, इसे बंद करवा दें. कॉलर ने इंश्योरेंस बंद करने के लिए क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा.

टीचर ने ऐप डाउनलोड कर ली. इसके बाद कॉल करने वाले ने डेबिट कार्ड की फोटो मांगी तो उसके लिए मना कर (Teacher cheated online in Rohtak) दिया. लेकिन अंतिम तिथि के बिना एटीएम डेबिट कार्ड से पैसे नहीं निकलते, यह सोचकर दे दिया. इसके बाद जब कार्ड की अंतिम तिथि मांगी गई तो टीचर ने देने से मना कर दिया. फिर कॉल करने वाले ने इंश्योरेंस को बंद करवाने के लिए खुद ही स्कीम डी-एक्टिवेट करने के लिए खुद के मोबाइल फोन से ही मैसेज भेजने के लिए कहा. फिर डेबिट कार्ड का पिन नंबर मैसेज करवाया जिससे 65 हजार रुपए खाते से कट गए.

65 हजार रुपए वापस पाने के लिए प्रमिला को क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजनी पड़ी, लेकिन क्रेडिट कार्ड से 2 हजार 9 सौ 34 रुपए और कट गए. बेटे के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर भी आरोपी ने 29 हजार 681 रुपए का लोन ले लिया. कुल मिलाकर अलग-अगल तीन ट्रांजेक्शन में 97 हजार 615 रुपए की ठगी कर ली गई. जिसके बाद अब सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दी गई और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर (online fraud in haryana) दी है.

यह भी पढ़ें-Online Fraud In Rewari: बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी देकर खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details