रोहतक: देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रोहतक नगर निगम का 69वां स्थान हासिल किया है. वहीं प्रदेश में रोहतक नगर निगम दूसरे पायदान पर रहा है.याद रहे कि पिछले सर्वेक्षण में भी प्रदेश में रोहतक शहर ने दूसरा स्थान ही हासिल किया था. बता दें कि रोहतक देशभर में 69वें पायदान पर आया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में रोहतक ने मारी बाजी, अब इस पायदान पर पहुंचा - रोहतक नगर निगम
रोहतक स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार 89वें पायदान पर रहा था.
रोहतक नगर निगम
रोहतक ने पिछले बार से 20 अंक की उछाल हसिल की है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार रोहतक 89 पायदान पर रहा था.
जिसको लेकर शहर वासियों और कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं. इस सर्वेक्षण में कूड़ा उठाना, सफाई, सफाई गाड़ी होना आदि अन्य मापदंड थे. जिसको हमने पूरा किया. सफाई कर्मियों व अधिकारियों की मेहनत से ये मुमकिन हुआ है.