हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण में रोहतक ने मारी बाजी, अब इस पायदान पर पहुंचा

रोहतक स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार 89वें पायदान पर रहा था.

रोहतक नगर निगम

By

Published : Mar 7, 2019, 6:59 PM IST

रोहतक: देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रोहतक नगर निगम का 69वां स्थान हासिल किया है. वहीं प्रदेश में रोहतक नगर निगम दूसरे पायदान पर रहा है.याद रहे कि पिछले सर्वेक्षण में भी प्रदेश में रोहतक शहर ने दूसरा स्थान ही हासिल किया था. बता दें कि रोहतक देशभर में 69वें पायदान पर आया है.

रोहतक ने पिछले बार से 20 अंक की उछाल हसिल की है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार रोहतक 89 पायदान पर रहा था.

राकेश सैनी, ज्वाइंट कमिश्नर, रोहतक
नगर निगम रोहतक के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश सैनी से स्वच्छता सर्वेक्षण में 69वां स्थान हासिल किए जाने पर बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 सर्वे हुआ है जिसमें रोहतक ने 69वां स्थान हासिल किया.

जिसको लेकर शहर वासियों और कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं. इस सर्वेक्षण में कूड़ा उठाना, सफाई, सफाई गाड़ी होना आदि अन्य मापदंड थे. जिसको हमने पूरा किया. सफाई कर्मियों व अधिकारियों की मेहनत से ये मुमकिन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details