रोहतक: राम रहीम की अर्जी पर सुभाष बराला ने कहा है कि यह न्यायपालिका का मामला है. जमानत की दरखास्त लगाने पर कानूनी प्रक्रिया है और इसे न्यायपालिका ही बेहतर समझती है. सुभाष बराला आज रोहतक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ योग दिवस के समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.
राम रहीम की पैरोल अर्जी पर क्या कहा सुभाष बराला ने, सुनिए
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी है. इसी पर रोहतक पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है.
subhash
कार्यक्रम के बाद सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. वहीं जेजेपी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल मकड़ौली, उनके बेटे बलराम मकड़ौली व जेजेपी के अन्य नेताओं द्वारा बीजेपी ज्वॉइन करने की बात पर बराला ने कहा है कि यह केवल शिष्टाचार के नाते मुलाकात थी और जब भी नेता बीजेपी ज्वॉइन करेंगे सबको पता चलेगा.
Last Updated : Jun 21, 2019, 6:21 PM IST