हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतकः शहीद जवान की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़, ग्रामीणों में भारी रोष - लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन

जिले के चिड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने हरियाणा पुलिस के शहीद जवान रामकिशन की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की (Statue of martyr jawan vandalized in Rohtak) गई है. प्रतिमा का सिर ही उससे अलग कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. वहीं, पुलिस ने लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन (Lakhnamajra Police Station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

The statue of the martyr jawan was vandalized
शहीद जवान की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़

By

Published : May 10, 2022, 5:16 PM IST

रोहतक: जिले के चिड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने हरियाणा पुलिस के शहीद जवान रामकिशन की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की (Statue of martyr jawan vandalized in Rohtak) गई है. प्रतिमा का सिर ही उससे अलग कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. वहीं, पुलिस ने लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन (Lakhnamajra Police Station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल हरियाणा पुलिस के शहीद जवान रामकिशन का बेटा साहिल मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ पार्क में घूमने आया था. तभी उसने देखा की रविदास मंदिर के पास स्थित रामकिशन की प्रतिमा का सिर उससे अलग कर दिया था. जिसके बाद साहिल ने इस घटना की सूचना अपने ताऊ विकास को दी. विकास तुरंत परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा. कुछ समय बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए. इसी बीच पुलिस को भी इसके बारे में सूचित किया गया.

फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों ने किसी पर शक नहीं जताया है. लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. इस प्रतिमा का अनावरण जनवरी 2022 में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने किया था. गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस के जवान रामकिशन वर्ष 2005 में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. बाद में हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. रामकिशन को बहादुरी के लिए मरणोपरांत उनके परिवार को राष्ट्रपति वीरता पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें:पानिपत नगर निगम में मंत्री कमल गुप्ता ने मारा छापा, दो गैरहाजिर कर्मचारियों को किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details