रोहतक: जिले के चिड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने हरियाणा पुलिस के शहीद जवान रामकिशन की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की (Statue of martyr jawan vandalized in Rohtak) गई है. प्रतिमा का सिर ही उससे अलग कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. वहीं, पुलिस ने लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन (Lakhnamajra Police Station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल हरियाणा पुलिस के शहीद जवान रामकिशन का बेटा साहिल मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ पार्क में घूमने आया था. तभी उसने देखा की रविदास मंदिर के पास स्थित रामकिशन की प्रतिमा का सिर उससे अलग कर दिया था. जिसके बाद साहिल ने इस घटना की सूचना अपने ताऊ विकास को दी. विकास तुरंत परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा. कुछ समय बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए. इसी बीच पुलिस को भी इसके बारे में सूचित किया गया.