हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक हुड्डा का नहीं, मंगलसेन का गढ़ है: मनीष ग्रोवर

हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने बीजेपी के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

मनीष ग्रोवर

By

Published : Jul 26, 2019, 7:20 PM IST

रोहतक:बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मनीष ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि रोहतक हुड्डा का गढ़ नहीं, बल्कि मंगलसेन का गढ़ है, क्योंकि मंगलसेन सात बार रोहतक से विधायक रहे हैं, बूथ कैपचरिंग मामले में अदालत के फैसले पर भी बयान देते हुए कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और जो आदेश मिलेगा उसका पालन करूंगा .

'पिछली सरकारों की देन है नशा'
वहीं प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि देश में नशा पिछली सरकारों की देन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इसलिए उन्होंने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है.

'आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा'
वहीं रोडवेज में हुए घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घोटाले में जो भी सामने आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह अधिकारी हो या फिर कोई नेता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details