हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी - रोहतक में बारिश न्यूज

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार खेतों में कुछ नुकसान हुआ जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी.

Special Girdawari in rohtak
ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी

By

Published : Mar 13, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 12:50 PM IST

रोहतक: बेमौसम बारिश और अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण किसान सरकार से मदद मांग रहे हैं. वहीं फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं. जिसके चलते प्रशिक्षु नायब तहसीलदार और कानूनगो समेत तमाम अधिकारी खेतों में पहुंचे और गिरदावरी की.

ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी

अधिकारियों के अनुसार खेतों में कुछ नुकसान हुआ जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं ओर सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसानों में मायूसी छाई हुई है.

किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं. जिसके बाद तहसील के तमाम अधिकारी दफ्तरों से निकलकर खेतों में पहुंच गए हैं. खास बात ये रही कि हाल ही में ज्वाइन हुए नायब तहसीलदारों को भी प्रशिक्षण हेतु गिरदावरी के लिए खेतों में ले जाया गया व गिरदावरी करने की बारीकियों व नुकसान के आकलन के बारे में समझाया गया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम बाहरी नहीं वरिष्ठ नेता- सुभाष बराला

खेतों में पहुंचे अधिकारियों के अनुसार ओलावृष्टि और बारिश की वजह से कई जगह पर नुकसान हुआ है लेकिन कई जगह किसानों को नुकसान नहीं हुआ. कानूनगो के अनुसार खराब फसलों की गिरदावरी कर जल्द से जल्द सरकार को भेजा जाएगा ताकि किसानों को जल्दी मुआवजा मिल सके. गौरतलब है कि प्रदेश में पश्चिमी विभोक्ष के चलते बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और सरसों की फसल में हुआ है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details