रोहतक: विधानसभा सेशन के दौरान अगर सदस्य केवल मुद्दों को लेकर चर्चा करें तो सदस्यों को बोलने के लिए दिया गया समय पर्याप्त होता है. ये कहना है विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का. स्पीकर ने कहा कि केवल राजनीति करने के लिए सदस्य व्यर्थ में समय बर्बाद न करें.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को रोहतक में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से लोगों मे प्रेम और भाईचारा बढ़ता है. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि इस बार विधानसभा का सेशन सबसे लंबा चलेगा. इसलिए सभी सदस्यों को पर्याप्त समय मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस दौरान सदस्य अपने इलाकों की समस्याओं को प्रमुखता से रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सदस्य केवल मुद्दों को लेकर चर्चा करें तो उनको दिया जाने वाला समय पर्याप्त होता है. साथ ही उन्होंने विधानसभा सदस्यों को व्यर्थ के मुद्दों पर समय बर्बाद न करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय अपने इलाके के मुद्दों की समस्याओं को रखने के लिए लगाएं न कि बहस में पड़ें.