हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्पीकर बोले- इस बार विधानसभा का सेशन सबसे लंबा चलेगा

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि केवल राजनीति करने के लिए सदस्य व्यर्थ में समय बर्बाद न करें. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का सेशन सबसे लंबा चलेगा.

speaker said This time session of the assembly will be the longest
ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा स्पीकर

By

Published : Feb 23, 2020, 6:28 PM IST

रोहतक: विधानसभा सेशन के दौरान अगर सदस्य केवल मुद्दों को लेकर चर्चा करें तो सदस्यों को बोलने के लिए दिया गया समय पर्याप्त होता है. ये कहना है विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का. स्पीकर ने कहा कि केवल राजनीति करने के लिए सदस्य व्यर्थ में समय बर्बाद न करें.

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को रोहतक में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से लोगों मे प्रेम और भाईचारा बढ़ता है. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि इस बार विधानसभा का सेशन सबसे लंबा चलेगा. इसलिए सभी सदस्यों को पर्याप्त समय मिलेगा.

स्पीकर बोले- इस बार विधानसभा का सेशन सबसे लंबा चलेगा

उन्होंने कहा कि इस दौरान सदस्य अपने इलाकों की समस्याओं को प्रमुखता से रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सदस्य केवल मुद्दों को लेकर चर्चा करें तो उनको दिया जाने वाला समय पर्याप्त होता है. साथ ही उन्होंने विधानसभा सदस्यों को व्यर्थ के मुद्दों पर समय बर्बाद न करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय अपने इलाके के मुद्दों की समस्याओं को रखने के लिए लगाएं न कि बहस में पड़ें.

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता रविवार को रोहतक में होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से लोगों में आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है.

साथ ही विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने सरकार द्वारा प्री बजट पर चर्चा करने की पहल को भी सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार की प्री बजट पर चर्चा करना अच्छी पहल है, क्योंकि बजट को लेकर सदस्यों के बीच जितनी ज्यादा चर्चाएं होंगी उतना ही बजट अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे विधानसभा सदस्य अपने इलाके की समस्याओं को आसानी से रख सकते है.

ये भी पढ़ें-करप्शन पर सीएम की खरी-खरी,'हरियाणा में न भ्रष्टाचार रहेगा और ना ही भ्रष्टाचारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details