रोहतक: शेफाली वर्मा की तुलना कोई सचिन से कर रहा है तो कोई वीरेंद्र सहवाग से. रोहतक की इस छोरी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. हर किसी की जुबां पर आज शेफाली वर्मा का नाम है. जैसे ही शेफाली क्रीज पर आती है तो लोग टीवी से चिपक जाती हैं.
इस वक्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है और शेफाली टीम की सलामी बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं. अब गुरुवार को भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच है. ये मैच इंग्लैंड की टीम से खेला जाएगा. वहीं इस मैच ले पहले ईटीवी भारत की टीम ने शेफाली वर्मा के परिजनों से बात की.
शेफाली वर्मा को मां का संदेश, '50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए'. ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज
शेफाली वर्मा की मां को पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी वर्ल्डकप लेकर आएगी. यही नहीं उन्होंने बेटी को सन्देश भी दिया कि खेलते वक्त 50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए. वहीं शेफाली के भाई ने कहा कि भारत पहुंचने पर शेफाली का भव्य स्वागत होगा. शेफाली वर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते परिजनों को ही नहीं पूरे देश को भी उम्मीद है कि भारतीय टीम महिला टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी.
शेफाली वर्मा की मां परवीन वर्मा का कहना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर ही लौटेगी. उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेलें और वर्ल्ड कप लेकर ही घर लौटें. वहीं दूसरी ओर शेफाली वर्मा के बड़े भाई साहिल वर्मा का कहना है कि शेफाली और टीम जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वह बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर खेलना ही जीत का मूल मंत्र है. शेफाली वर्मा के भाई ने कहा कि शेफाली जीतकर घर वापस आएगी तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा