रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की एकता कॉलोनी में एक मकान में सुबह लगभग 6:45 पर चाय बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो (Cylinder blast in Rohtak) गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कुल चार लोग झुलस गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा धमाके की वजह से पड़ोस में भी रहने वाले तीन अन्य लोग घायल हुए है. सभी घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया. आस-पास के मकानों में भी दरार आ गई है. घटना की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक सीमेंट कंपनी में मार्केटिंग में काम करने वाले विशाल अपने परिवार के साथ एकता कॉलोनी में रहते हैं. घर में जब आज उनकी पत्नी अनुराधा सुबह उठकर चाय बनाने लगी तो उसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो (LPG cylinder burst In Rohtak) गया. जिसके चलते विशाल उसकी पत्नी, दो बेटे रेहाना और वेहान गंभीर रूप से घायल हो गए. यही नहीं ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि विशाल के घर के तो परखच्चे उड़ गए. जबकि पास के मकानों में भी काफी नुकसान हुआ. जिसकी वजह से तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. इन तीनों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है.