हरियाणा

haryana

Accident In Rohtak : रोहतक में गैस गीजर का सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 7 लोग घायल, खंडहर में तब्दील हुआ मकान

By

Published : Oct 12, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 12:03 PM IST

रोहतक की एकता कालोनी में गीजर के लिए लगाए गए गैस फटने से एक ही परिवार के सात लोग घायल हो (Seven People Seriously injured) गए. सभी को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल है.

LPG cylinder exploded in Rohtak
Etv BharatLPG cylinder exploded in Rohtak

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया (Accident In Rohtak) है. यहां की एकता कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब सात बजे गैस गीजर के लिए लगाए गए सिलेंडर में ब्लास्ट हो (Gas geyser cylinder explodes in Rohtak)गया. धमाके के की वजह से एक ही परिवार के कुल सात लोग घायल हुए हैं. सभी को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक एकता कॉलोनी में रहने वाले विशाल अपने परिवार समेत रहते हैं. सुबह उनकी पत्नी ने जैसे ही गैस चालू किया. अचानक सिलेडर में आग लग गई. देखते ही देखते सिलिंडर धमाके के साथ फट गया. परिवार में मौजूद चार लोग झुलस गए. धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत भी गिर गई. छत गिरने की वजह से घर मे मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. घायलों को पीजीआई में दाखिल करवाया गया, जहां झुलसे परिवार के चारों लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Accident In Rohtak : रोहतक में गैस गीजर का सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 7 लोग घायल, खंडहर में तब्दील हुआ मकान
Last Updated : Oct 12, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details