रोहतक: महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय के सुरक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी की सुरक्षा का टेंडर एक निजी कंपनी को दिया हुआ है.
धरने पर सुरक्षाकर्मी
हड़ताली सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक कंपनी द्वारा उनको समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और दो महीने का वेतन बकाया है. सभी कर्मचारी एमडीयू के गेट नम्बर एक पर मंगलवार दोपहर दो बजे से धरने पर बैठे हुए हैं.
सुरक्षा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर छात्र संगठन समर्थन में आए
आज इन सुरक्षा कर्मचारियों की मांगों को लेकर एमडीयू के सभी छात्र संगठन इनके समर्थन में आ गए और गेट नम्बर एक पर प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को भी बुलाना पड़ा. छात्रों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की हड़ताल जाने पर एमडीयू की सुरक्षा राम भरोसे है. उनके वेतन दिए जाने की मांग की.
क्या हैं मांगे ?
हड़ताल पर बैठे सुरक्षाकर्मी शिव कुमार ने बताया कि हमारी दो ही मांगे हैं, एक हमें कम्पनी ने दो महीने का वेतन नहीं दिया वो दिया जाए. दूसरा तीन साल का कंपनी ने एरियर नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि एमडीयू में 250 कर्मी सुरक्षा में लगे हुए हैं, पिछली बार भी हमने धरना दिया था कि समय पर वेतन दिया जाए. मगर कंपनी ने जो आश्वासन दिया था वो कोई काम नहीं आया. हमारी मांग सिर्फ हमारा वेतन समय पर दिया जाए.
वहीं इनसो के छात्र नेता दिपक ने बताया कि एमडीयू के जो सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर हैं. उनका दो महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और तीन साल से कंपनी इन कर्मियों का एरियर भी नहीं दे रही है. जो दिया जाना चाहिए
दिपक ने कहा कि एमडीयू ने सुरक्षा का टेंडर ईगिल हंटर नामक कंपनी को दिया गया, लेकिन कंपनी सुरक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं दे रही है. हम सुरक्षाकर्मियों के साथ हैं. क्योंकि ये सुरक्षाकर्मी दिन रात यूनिवर्सिटी और छात्रों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. हमारी मांग है इनका वेतन दिया जाए और ईगिल हंटर कंपनी का टेंडर रद्द किया जाए.
ये भी पढ़ें-सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी