रोहतक: रोहतक में कोविड19 महामारी तेजी से फैल रही है. लगातार नए मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है. शनिवार को भी रोहतक में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए. नए मामलों के आने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की रेडक्रॉस यूनिट और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहरावर गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की. इसमें लोगों का टेंपरेचर मापा गया और कोरोना के लक्षण जांचे गए. इसमें स्वास्थ्य विभाग स्क्रींनिग में संदिग्ध पाए गए लोगों की दोबारा जांच कर कोरोना टेस्टिंग करेगा.
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जयपाल शर्मा ने बताया कि नगर निगम में आने वाले सभी गांवों में घर-घर जाकर कॉलेज की रेडक्रॉस यूनिट स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर स्क्रीनिंग कर रही है. इसमें उन लोगों का पता लगाया जा रहा है, जिन लोगों को कई दिन से बुखार है या कोरोना के कोई लक्षण नजर आ रहे हैं.