हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतकः यूक्रेन से सुरक्षित लौटा सौरव, बोला- डेढ़ लाख में मिल रही 40 हजार वाली टिकट

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia ukraine war) के बीच कुछ भारतीय छात्र सुरक्षित देश लौट आए हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए रोहतक शहर के सौरव राठी भी सुरक्षित अपने घर लौट (rohtak students return from kyiv) आया है. ईटीवी भारत ने सौरव से वहां के हालात और किस तरह वह घर लौटे हैं, इन तमाम मुद्दों पर उनसे जानकारी ली.

rohtak students return from kyiv
यूक्रेन से लौटे रोहतक के सौरव से ईटीवी भारत की बातचीत.

By

Published : Feb 25, 2022, 5:14 PM IST

रोहतक: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia ukraine war) के दौरान यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं. कुछ छात्रों की वतन वापसी (Indian student airlift) भी हुई है. उनमें हरियाणा के रोहतक शहर की श्याम कॉलोनी का छात्र सौरव राठी (rohtak students return from kyiv) भी शामिल है. सौरव एक दिन पहले यानी गुरुवार को यूक्रेन से लौटा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने सौरव से बातचीत कर वहां के हालात की जानकारी ली.


यूक्रेन में हालात खराब-ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सौरव राठी ने बताया कि करीब दो साल पहले यूक्रेन की एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लिया था. कोविड के दौरान वह एक बार रोहतक आया था, लेकिन सितंबर 2021 में दोबारा यूक्रेन चला गया था. रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां हालात खराब हो गए हैं. यूक्रेन के विभिन्न शहरों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए हजारों की संख्या में भारतीय विद्यार्थी गए हुए हैं. जिनमें हरियाणा के विद्यार्थियों की संख्या भी करीब 2 हजार हैं.

यूक्रेन से लौटे रोहतक के सौरव से ईटीवी भारत की बातचीत.

कई गुणा महंगी मिल रही टिकट-सौरव राठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई तो सभी विद्यार्थियों ने घर वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन हवाई जहाज में वापसी की टिकट कई गुणा महंगी तक मिल रही थी. पहले जो टिकट करीब 30 से 40 हजार के बीच मिल जाते थे, हालात खराब होने के बाद वहीं, टिकट के दाम दो लाख के करीब पहुंच गए. किसी तरह भारत जाने वाली आखिरी फ्लाइट में टिकट मिली और उसकी घर वापसी हो सकी.


डरे हुए हैं भारतीय छात्र-कुछ दिन पहले तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन अब वहां अफरा-तफरी का माहौल है. बमबारी की वजह से भारतीय छात्र डरे हुए हैं. स्टूडेंट वहां पर बंकरों में रह रहे हैं. कुछ विद्यार्थी पश्चिम बार्डर की ओर जा रहे हैं. कुछ तो बॉर्डर पार कर पोलैंड भी चले गए हैं. ऐसे हालात में भारतीय विद्यार्थी डरे हुए हैं. भारत में रहने वाले उनके माता-पिता भी चिंतित हैं. हालांकि लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क हो रहा है. इसके बावजूद बहुत ज्यादा डर का माहौल है. यूक्रेन में एटीएम बंद हैं और नकदी निकल नहीं रही है. भारतीय विद्यार्थी भारतीय दूतावास के भी लगातार संपर्क में हैं. दूतावास की ओर से सुरक्षित घर वापसी का भरोसा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एटीम में पैसे खत्म हो गए हैं, खाने-पीने का सामान पैक कर बंकर जा रही हूं..और बेटी ने बंद कर लिया फोन

बेटे की घर वापसी से खुश हैं निर्मला- सौरभ की मां निर्मला राठी ने बेटे की घर वापसी पर चैन की सांस ली है. लगातार बेटे से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क रहा, लेकिन फिर भी मन से एक डर बना हुआ था. उनका कहना था कि अगर उनका बेटा कल तक नहीं आ पाता तो वह जीते जी मर जातीं. उनकी भारत सरकार के बस यहीं अपील है कि जिस तरह सौरव सुरक्षित घर लौट आया, वैसे ही वहां फंसे अन्य छात्रों को भी सुरक्षित वापस लाए.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत, बोले- चारों तरफ भय का माहौल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details