रेवाड़ी:मंगलवार कोरेवाड़ी जिले के केएलपी कॉलेज में हंगामा (Ruckus in KLP College Rewari) हो गया. स्टूडेंट ने कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. हंगामे की सूचना पाकर कॉलेज में पुलिस भी पहुंच चुकी है. केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के छात्रों ने कहा कि प्राचार्य मनमानी कर रहे हैं. बच्चों के साथ उनका व्यवाहर ठीक नहीं है.
रेवाड़ी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों (Student Protest In Rewari) ने आरोप लगाया कि शनिवार को केएलपी कॉलेज सोसाइटी के प्रधान के भतीजे को कॉलेज के अंदर ही एक कार में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था. प्राचार्य ने मामले में कार्रवाई करने की बजाए उसे रफा-दफा कर दिया. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. इस घटना के बाद कैमरे हटा दिए, जबकि उनकी वायर अभी भी लगी हुई है. विद्यार्थियों ने कहा कि वह भी जानना चाहते है कि आखिर उस दिन क्या हुआ, जिसे चोरी छिपे दबा दिया गया.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के अंदर माहौल ठीक नहीं है. छात्र-छात्राओं को आपस में बातचीत भी नहीं करने दी जाती. बीए फाइनल ईयर की छात्रा कविता ने आरोप लगाया कि मुझे 2 साल कॉलेज में पढ़ाई करते हुए हो गए लेकिन प्राचार्य का रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने प्राचार्य को हटाने की मांग की.