रोहतक: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. लेकिन इसके बाबजूद भी कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से अपील कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा रहें हैं. लेकिन कुछ लोग ना तो कोरोना के कहर से डर रहें हैं और ना ही पुलिस प्रशासन से. ये लोग बेवजह सड़को पर घूम रहें है. वहीं रोहतक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान बे रोहतक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं. रोहतक पुलिस अब तक 1 करोड़ 31 लाख रूपये से ज्यादा के चालान कर चुकी है. साथ ही 185 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.