रोहतक: एंटी करप्शन ब्रांच का आईडी कार्ड दिखाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का रोहतक पुलिस ने पर्दाफाश किया करते हुए 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला बीजेपी की कार्यकर्ता बताई गई है.
पुलिस का कहना है कि अन्य बचे सभी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. ताकि सभी बातों का खुलासा हो सके.
इस गिरोह के जांच करने का मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. तेज कॉलोनी के रहने वाले सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 अगस्त को 4 महिलाएं और एक लड़का स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर उनके घर पर पहुंचे और एंटी करप्शन ब्रांच के कार्ड दिखाकर उनके घर की तलाशी ली. जिसके बाद अवैध धंधा करने का आरोप लगाकर वो घर में रखे हुए 50 हजार रुपये ले गए. जिसकी शिकायत उन्होंने रोहतक पुलिस को दी.