हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: एंटी करप्शन ब्रांच का कार्ड दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार - रोहतक ताजा समाचार

एंटी करप्शन ब्रांच का आईडी कार्ड दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक बीजेपी की कार्यकर्ता बताई जा रही है.

rohtak police arrested two women for alliteration of Cheating
rohtak police arrested two women for alliteration of Cheating

By

Published : Aug 20, 2020, 4:17 PM IST

रोहतक: एंटी करप्शन ब्रांच का आईडी कार्ड दिखाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का रोहतक पुलिस ने पर्दाफाश किया करते हुए 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला बीजेपी की कार्यकर्ता बताई गई है.

पुलिस का कहना है कि अन्य बचे सभी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. ताकि सभी बातों का खुलासा हो सके.

एंटी करप्शन ब्रांच का कार्ड दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियो

इस गिरोह के जांच करने का मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. तेज कॉलोनी के रहने वाले सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 अगस्त को 4 महिलाएं और एक लड़का स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर उनके घर पर पहुंचे और एंटी करप्शन ब्रांच के कार्ड दिखाकर उनके घर की तलाशी ली. जिसके बाद अवैध धंधा करने का आरोप लगाकर वो घर में रखे हुए 50 हजार रुपये ले गए. जिसकी शिकायत उन्होंने रोहतक पुलिस को दी.

सोनू ने बताया कि 4 महिलाएं और एक लड़के ने आकर उनके घर में दबिश दी और एंटी करप्शन के कार्ड दिखाकर उनके घर से 50 हजार रुपये ले गए. उन्होंने बताया कि इन चारों में एक सुमन सैनी नामक महिला भी है जो बीजेपी की कार्यकर्ता है.

वहीं, इस मामले में डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि उन्होंने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि दोनों महिलाएं हैं. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद इफ्को चौक की सड़क पर बनी दरारे, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details