रोहतक :रोहतक पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 19 मार्च को रोहतक जिले के कलानौर कस्बे में यूको बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से तीन अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए पांच आरोपियों ने भिवानी जिले के यूको बैंक से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था और पांचो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों को धर दबोचा है.
रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े 15 लाख की लूट के आरोपी यूको बैंक से 15 लाख रुपए की लूट के आरोपीयों से पुलिस ने किया 9 वारदातों का खुलासा
19 मार्च को कलानौर कस्बे में स्थित यूको बैंक की शाखा में दो युवकों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट हुई थी. हालांकि एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उससे पूछताछ के बाद चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अवैध हथियार बरामद किए हैं.
ये खबर भी पढ़िए :फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग
डीएसपी गोरख पाल ने बताया की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों में सबसे पहले रोहतक जिले के मोखरा गांव के रहने वाले सोमबीर को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपी गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया वकील नाम का आरोपी मोखरा गांव का रहने वाला है. और सोनू नाम का आरोपी सीसर गांव का रहने वाला है. साथ ही डीएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपीयों से 9 वारदातों का खुलासा हुआ है.