रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रोहतक पीजीआई के नर्सिंग कॉलेज के लेक्चरर की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चियों ने वॉटर टैंक में छलांग लगी दी. जिसमें लेक्चरर की पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई है. वहीं उनकी 11 वर्षीय बेटी को बचा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि लेक्चरर की की पत्नी ने दो बेटियों के साथ बीती देर रात सोनीपत स्थित सेक्टर 2 में बने जल घर के टैंक में छलांग लगा दी थी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पति के सुसाइड के बाद पत्नी दो बच्चियों के साथ वॉटर टैंक में कूदी बता दें कि पीजीआई के नर्सिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने बुधवार शाम कार में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ वाटर टैंक में कूद गईं.
इस दौरान बड़ी बेटी तैरकर वाटर टैंक से बाहर आ गई. देर रात वाटर टैंक में सर्च अभियान चलाकर महिला व मासूम बच्ची की डेड बॉडी वाटर टैंक से बरामद हुई. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम