रोहतक: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंतित हैं. वहीं इस कोरोना काल में एक उम्मीद किरण दिखाई दी है.
कोरोना वायरस को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयोग कर रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग कर कुछ मरीजों को स्वस्थ किया गया है. इसके बाद से डॉक्टरों में एक आशा की नई किरण जगी है. वहीं मरीजों के लिए ये थेरेपी काफी फायदेमंद सिद्ध हो रही है.
रोहतक पीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर रोहतास यादव ने बताया कि पीजीआई प्लाज्मा थेरेपी को करने में पूरी तरह से सक्षम है और प्लाज्मा बनाने के लिए रोहतक पीजीआई में मशीनें उपलब्ध हैं. हालांकि उन्होंने कहा अभी तक उन्हें इस थेरेपी की जरूरत नहीं पड़ी है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह पूरी तरीके से तैयार है.
निदेशक डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि प्लाज्मा रक्त का एक सॉलिड पार्ट होता है. जिसका काम शरीर में एंटीबॉडी तैयार करना होता है और जिस तरह से दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी से कई मरीज ठीक हुए हैं. उससे एक आशा की किरण दिखाई देने लगी है.