रोहतक:हरियाणा की धरती पर एक और किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होने वाली है. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि मुजफ्फरनगर और पानीपत के बाद इस बार रोहतक (Rohtak) में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है आने वाली 16 अक्टूबर को रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत होगी. इससे पहले तीन कृषि कानूनों के विरोध (Agriculture Laws)में किसानों ने बीते 27 सितम्बर को भारत बंद बुलाया था.
संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) आगामी 16 अक्टूबर को रोहतक में किसान महापंचायत का आयोजन करेगा. महापंचायत मकड़ौली टोल प्लाजा (Makdoli Toll Plaza) पर होगी, क्योंकि यहीं पर जिले में सबसे पहले किसानों ने धरना शुरू किया था. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि रोहतक में महापंचायत करने के लिए 23 सितम्बर को एक प्रस्ताव संयुक्त मोर्चा की 9 सदस्यीय कमेटी को गया था. जिसे कमेटी ने मंगलवार को अनुमति दे दी है. हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि महापंचायत में कौन-कौन से किसान नेता शामिल होंगे.
रोहतक में मकड़ौली टोल प्लाजा के साथ लगती 30 एकड़ जमीन में पंडाल लगाया जाएगा. किसान नेताओं के मुताबिक कार्यक्रम की रूपरेखा रोजाना तैयार की जा रही है. रोजाना संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को यह प्लानिंग भेजी जा रही है. जिस भी रुपरेखा पर सहमति मिलेगी, उसी हिसाब से कार्यक्रम होगा.