रोहतक: जिला पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस को करीब 3 लाख की ठगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
रोहतक के दरियाव नगर निवासी रमेश की ग्लोबल सर्जिकल नाम से फर्म है. यह फर्म मेडिकल में प्रयोग होने वाले उपकरण बेचने का काम करती है. रमेश ने मई 2021 में राधे इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से मेडिकल उपकरण बेचने वाली फर्म के मोबाइल नंबर पर बातचीत की और 97 हजार 500 रुपये के सामान का ऑर्डर दे दिया, जिसके बाद यह राशि बताए गए बैंक अकाउंट में जमा भी करा दी गई. पहला ऑर्डर आने से पहले ही रमेश ने 1 लाख 75 हजार रुपये का दूसरा ऑर्डर दे दिया. यह राशि भी दिए गए अकाउंट में जमा करा दी गई. इस प्रकार कुल 2 लाख 75 हजार रुपये जमा करा दिए गए. खुद के साथ ठगी होने का अंदाजा लगने के बाद रमेश ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.