हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह के 3 सदस्य मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

रोहतक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने बड़ी कार्रवाई (cyber crime in rohtak) की है. मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को मध्य प्रदेश से गिफ्तार किया है.

Rohtak cyber crime team
मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 31, 2022, 8:01 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस को करीब 3 लाख की ठगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

रोहतक के दरियाव नगर निवासी रमेश की ग्लोबल सर्जिकल नाम से फर्म है. यह फर्म मेडिकल में प्रयोग होने वाले उपकरण बेचने का काम करती है. रमेश ने मई 2021 में राधे इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से मेडिकल उपकरण बेचने वाली फर्म के मोबाइल नंबर पर बातचीत की और 97 हजार 500 रुपये के सामान का ऑर्डर दे दिया, जिसके बाद यह राशि बताए गए बैंक अकाउंट में जमा भी करा दी गई. पहला ऑर्डर आने से पहले ही रमेश ने 1 लाख 75 हजार रुपये का दूसरा ऑर्डर दे दिया. यह राशि भी दिए गए अकाउंट में जमा करा दी गई. इस प्रकार कुल 2 लाख 75 हजार रुपये जमा करा दिए गए. खुद के साथ ठगी होने का अंदाजा लगने के बाद रमेश ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

एसपी ने इस मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपी. जांच टीम का गठन किया गया. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (cyber crime in rohtak) के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्वालियर से मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी अजय राठौर, बृजमोहन और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी बिल बनाकर, फर्जी आईडी पर लिए गए मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी पर खुलवाए गए बैंक अकाउंट के आधार पर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया. एसएचओ ने बताया कि आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कई बार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस के जवान ने आगरा कैनाल में आत्महत्या के लिए कूदी महिला को बचाया, देखें वीडियो

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details