रोहतक: रोहतक शहर के एक मकान में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेड कर 9 जुआरियों (Gamblers arrested in Rohtak) को काबू कर लिया. पुलिस को मौके से 21 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने मकान मालिक को भी पकड़ लिया है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि न्यू जनता कॉलोनी में एक मकान की छत पर जुआ खेल जा रहा है. 9 जुआरी जुआ खेल रहे हैं और साथ में मकान मालिक भी मौजूद है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए मकान की छत पर अचानक से रेड की.
इस वजह से छत पर जुआ खेल रहे युवकों को भागने का मौका नहीं मिला. मकान की छत पर दो ग्रुपों में जुआ खेलते हुए युवक मिले. पुलिस ने पहले ग्रुप में पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो जुआरियों की पहचान न्यू जनता कॉलोनी निवासी मुकेश, न्यू राजेंद्रा कॉलोनी निवासी पंकज, राजेंद्रा कॉलोनी निवासी सुनील उर्फ ढिला और अनिल उर्फ अन्नू और जनता कॉलोनी निवासी अरविंद के रूप में हुई.