हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में कैश वैन लूट: पुलिस के हाथ अभी तक खाली, 2 करोड़ से ज्यादा लूटने वाले आरोपी फरार

रोहतक में कैश वैन लूट (cash van loot in rohtak) मामला अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इस लूट को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना के सीसीटीवी मौजूद है. पुलिस ने भगोड़े 5 लाख का ईनाम भी घोषित किया है. लेकिन आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हो पाये गें.

By

Published : May 16, 2022, 4:50 PM IST

रोहतक: जिले में 8 अप्रैल को हुई एटीएम कैश वैन से लूट (cash van loot in rohtak) के मामले में मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं. पुलिस दावे तो तमाम कर रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं. सोमवार को रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने इस संबंध में जानकारी दी. उदय सिंह मीना के मुताबिक आरोपी अभी सक्रिय नहीं हैं जैसे ही उनकी एक्टिविटी देखेगी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

8 अप्रैल को रोहतक में कैश वैन लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. रोहतक पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं.

रोहतक शहर के सेक्टर-1 मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक का एटीएम है. 8 अपैल की दोपहर करीब डेढ बजे एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट पहुंची. वैन में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की नकदी थी. एजेंसी के कर्मचारी दोनों एटीएम में नकदी डालने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 युवक पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड रमेश को पीछे से गोली मार दी और उसका हथियार छीन लिया. इसके बाद नकदी डाल रहे कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे. दोनों बदमाशों ने 2 करोड़ 62 लाख रुपये एक बोरी में डाले और फरार हो गए.

रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. साथ ही यह पता चला है कि लुटेरे किस क्षेत्र से आए थे. पुलिस टीम उस क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. एसपी ने बताया कि इस मामले में कैश कलेक्शन करने वाली एजेंसी सीएमएस की लापरवाही भी सामने आई है. इसलिए एजेंसी के लाइसेंस को कैंसल करने के लिए लिया गया है. एसपी ने ये भी माना कि एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी की तरफ से एसओपी (Standard operating procedure) का उल्लंघन हुआ है. कैश वैन एटीएम से दूर क्यों खड़ी की गई ये भी सवाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में कैश वैन लूट मामला: आरोपियों का सुराग देने वाले को दिया जाएगा 5 लाख का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details