हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, ई रिक्शा महिला चालकों को किया गया सम्मानित

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने 11 ई रिक्शा महिला चालकों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चलाकर इन महिलाओं ने एक अनूठी पहल की है जिससे कि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सकता है.

Republic Day Program in Rohtak
रोहतक में गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम

By

Published : Jan 26, 2020, 7:35 PM IST

रोहतक: 71वें गणतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में 11 ई रिक्शा महिला चालकों को विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने सम्मानित किया. उपाध्यक्ष ने कहा महिलाओं द्वारा ई रिक्शा चलाकर एक अच्छी पहल हो रही है. उन्होंने कहा इससे शहर प्रदूषण रहित तो होगा ही साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा प्रदेश कि बेटियां हर क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. गंगवा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश की धरती से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया था.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

71वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. वहीं उपाध्यक्ष ने शहीदों को नमन किया और उनकी विधवा पत्नियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. इसी दौरान कुछ महिला ने ई रिक्शा चलाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन कर शहर को प्रदूषण रहित व महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी कायम की.

रोहतक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

महिला चालकों का कहना है इससे पहले गुलाबी ऑटो की शुरुआत हुई थी और अब ई रिक्शा जिससे कई फायदे हैं एक तो परिवार का पालन पोषण हो जाता है. दूसरा महिला हो या कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां महिला ड्राइवर के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं और तीसरा ई रिक्शा चलाने से प्रदूषण भी नहीं होता.

ई रिक्शा महिला चालकों को सम्मानित किया

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने 11 ई रिक्शा महिला चालकों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चलाकर इन महिलाओं ने एक अनूठी पहल की है जिससे कि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सकता है. इससे ये अपना परिवार का पालन पोषण भी कर सकती हैं. आज देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. खेल का मैदान हो या फिर पढ़ाई में. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. उसका असर दिखाई देने लगा है.

कॉलेज में पढ़ने वाली निशा ने बताया कि ई-रिक्शा से कई फायदे हैं एक तो शहर में प्रदूषण कम होगा और दूसरा लड़कियां महिला रिक्शा चालकों के साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.
ये भी पढ़ें- अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details