हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में हुआ तेजी से लिंगानुपात में सुधार, 878 से बढ़कर हुआ 910 - लिंगानुपात हरियाणा

रोहतक जिले के उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. उसको देखते हुए हरियाणा सरकार के प्रयास से लगातार लिंगानुपात में सुधार हो रहा है.

Rapid improvement in sex ratio in Rohtak
रोहतक में हुआ तेजी से लिंगानुपात में सुधार

By

Published : Jan 22, 2020, 4:24 PM IST


रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. इसका असर ये हुआ कि लगातार प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार हो रहा है. 2014 में लिंगानुपात एक हजार लड़कों पर 878 लड़किया थी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था.

उसके बाद प्रदेश सरकार ने कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए और पीएनडीटी एक्ट जैसे कठोर कानून बनाए जिसके बाद 2019 में रोहतक जिले का लिंगानुपात बढ़कर 910 हुआ है. प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन लिंगानुपात में सुधार करने के लगातार भरसक प्रयास कर रहा है.

रोहतक में हुआ तेजी से लिंगानुपात में सुधार

रोहतक जिले के उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. उसको देखते हुए हरियाणा सरकार के प्रयास से लगातार लिंगानुपात में सुधार हो रहा है.

रोहतक में ऐसे हुआ सुधार

2014 में एक हजार लड़कों पर 878 लड़कियां थी. उसके बाद प्रदेश में पीएनडीटी एक्ट के तहत कठोर कानून बनाए गए और कई तरह के जागरूकता अभियान चलाने के बाद 2019 में जिला का लिंग अनुपात बढ़कर 910 हो गया. इस दौरान एक साल में 6 पीएनडीटी एक्ट के मामले भी दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें- भिवानी: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details