हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राम रहीम ने अपनी मां और अनुयायियों को लिखा खत, कही ये बात - राम रहीम खत समर्थकों

रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपने समर्थकों और मां को चिट्ठी है. राम रहीम ने चिट्ठी में जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई है.

ram rahim wrote letter mother
ram rahim wrote letter mother

By

Published : Jan 25, 2021, 8:38 PM IST

रोहतक:साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर अपनी मां व डेरा अनुयायियों के नाम चिट्ठी लिखी है.

पत्र में गुरमीत राम र‍हीम ने खुद के जल्‍द डेरा सच्‍चा सौदा आने की उम्‍मीद जताई है. गुरमीत ने लिखा कि ईश्‍वर ने चाहा ताे जल्‍द आकर मां का इलाज करवाऊंगा, और डेरा सच्चा सौदा में आऊंगा.

राम रहीम की चिट्ठी.

सोमवार को डेरा में दूसरे गुरु सतनाम सिंह के 102वें जन्मदिवस पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई.

ये भी पढ़ें-सिरसा में कबूतरों को दाना डालती दिखी हनीप्रीत, वीडियो हुआ वायरल

डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में लिखा है, 'ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्द ही आऊंगा और अपनी मां का इलाज करवाऊंगा.' डेरा प्रमुख ने लिखा है कि जब अपनी मां से अस्पताल में मिलने आया था तो उनकी तबीयत गंभीर थी. मुझसे मिलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details