रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने भी बीजेपी सरकार की ईमानदारी को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर बड़े आरोप लगाए हैं. राजकुमार सैनी का कहना है कि सरकार ईमानदारी का ढोंग रच रही है और अपने चहेतों को बड़े पदों पर नौकरी दे रही है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर राजकुमार सैनी का वार,'ईमानदारी का ढोंग रच रहे मुख्यमंत्री' - rajkumar saini attacks on bjp
एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम मे शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर ईमानदारी का ढोंग रचने का आरोप लगाया.
![मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर राजकुमार सैनी का वार,'ईमानदारी का ढोंग रच रहे मुख्यमंत्री'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4448156-thumbnail-3x2-rajkumar.jpg)
'जनता की जेब काटने से नहीं भरेगा खजाना'
प्रदेश में भारी भरकम चलान पर बयान देते हुए राजकुमार सैनी ने कहा की सरकार का खजाना गरीब आदमी की जेब काटने से नहीं बल्कि प्रदेश में हो रही अवैध माइनिंग और वसूली को रोकने से भरेगा.
- ये भी पढ़ें:लोग आशीर्वाद देने नहीं बल्कि सीएम को मरने की बद दुआएं देने लगे हैं- सैनी
- ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव इस बार अपने ही दम पर लड़ेगी LSP- राजकुमार सैनी
'किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी एलएसपी'
इस दौरान राजकुमार सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. वहीं टिकटों के वितरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा पितृपक्ष चल रहे हैं और ये दिन शुभ कार्य करने के नहीं होते इसलिए 15 दिनों तक टिकट वितरण नहीं करेंगे.