हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जल्द मिलेगी जहरीले धुंए से राहत, रोहतक में चली तेज हवा - रोहतक में जहरीला धुआं

रोहतक और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. जिसके चलते शहर को जहरीले धुएं से राहत मिलने की काफी उम्मीद है.

People got relief from strong storm in Rohtak

By

Published : Nov 1, 2019, 11:56 PM IST

रोहतक: दिवाली के पटाखे और किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से वातावरण में फैले जहरीले धुएं से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है. राहत की बात ये है कि रोहतक और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. जिसके चलते जहरीले धुएं से राहत मिलने की काफी उम्मीद है.

तेज हवा से राहत मिलने की उम्मीद

गौरतलब है कि दिवाली की रात से ही वातावरण में जहरीला धुआं फैला हुआ है, जिसके कारण सांस लेने और आंखों में जलन जैसी तकलीफें बढ़ गई है. राहत की बात ये है तेज आंधी से जहरीला धुआं हट जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी.

जल्द मिलेगी जहरीले धुंए से राहत, रोहतक में चली तेज हवा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 'हमें बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मिला जनादेश'

दिवाली के बाद से बढ़ा प्रदूषण

आपको बता दें कि हरियाणा के कई शहरों में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. वहीं गुरुवार शाम सात बजे जिले का एक्यूआई इस महीने के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 475 के पार हो गया. हवा प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आखों में जलन हो रही है. वहीं अब मौसम की करवट से लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जित दूध दही का खाणा, ऐसा कसूता है म्हारा हरियाणा, हरियाणा दिवस पर जानिए कैसे बना हरियाणा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details