रोहतक: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर बहस तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ICC ने विरोध जताया है. इस पर धोनी ने ग्लव्स न पहनने से इनकार दिया है.
'बलिदान बैज' के बवाल पर धोनी के साथ नहीं हैं हरियाणा के लोग, सुनिए क्या कहा - publiction reaction
महेन्द्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज' को लेकर देश दुनिया में बवाल मचा हुआ है. देश की कुछ जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है तो वहीं कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं.
धोनी के बैज पर जनता की प्रतिक्रिया
इस अब आम लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसे देश का सम्मान बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है जब कुछ देशों की टीम मैदान में नमाज पढ़ सकती है तो बैज पहनने में क्या आपत्ति है?
Last Updated : Jun 8, 2019, 2:44 PM IST