रोहतक: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर जलाकर हुई हत्या का मामला अब जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. देशभर में महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है. इसके लिए देशभर में महिला, पुरूष छात्र-छात्राएं सभी प्रदर्शन कर रहे हैं. जगह-जगह लोग आरोपियों के पुतले जला रहे हैं. साथ ही सरकार से डॉक्टर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने जलाया आरोपियों का पुतला
रोहतक में भी हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शहर के व्यापारी और स्वर्णकारों ने हिस्सा लिया. लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों का पुतला जलाया. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की. लोगों का कहना है कि सरकार को देश में बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाए के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए.
हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने आरोपियों का फूंका पुतला, देखें वीडियो आरोपियों को नहीं कानून का खौफ
लोगों का कहना है कि हमारे देश की कानून व्यवस्था लचीली है, जिसके वजह से आरोपी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं. निर्भया केस को 7 साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन उन आरोपियों को अभी तक फांसी नहीं दी गई है. शायद यही कारण है जिसके वजह से लोगों के दिल से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है.
ये भी पढे़ं:- हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च
सरकार बनाए सख्त कानून
सरकार इस प्रकार का कानून बनाए जिस में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा का प्रावधान हो. कानून में ऐसा भी प्रावधान होना चाहिए, जिससे आरोपी राष्ट्रपति को क्षमा याचिका न लगा सकें. साथ ही इन आरोपियों को सड़क पर खुले में फांसी देनी चाहिए. जिससे इस प्रवृत्ति के लोगों में खौफ पैदा हो. जब तक इन लोगों के मन में खौफ नहीं होगा. ये इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते रहेंगे.