हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट के खिलाफ रोहतक में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - सोनाली फोगाट मामला

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोहतक में सोमवार को कर्मचारियों में प्रदर्शन किया और सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

protest against Sonali Phogat in rohtak
सोनाली फोगाट के खिलाफ रोहतक में प्रदर्शन

By

Published : Jun 8, 2020, 6:44 PM IST

रोहतक: थप्पड़ कांड के बाद बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हरियाणा में मार्केटिंग कमेटी के कर्मचारियों ने सोमवार को रोहतक में सरकार और सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार या तो सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई करें नहीं तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे. कर्मचारी सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोनाली फोगाट के खिलाफ रोहतक में प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

रोहतक मार्केटिंग बोर्ड के सचिव दीपक लोचन का कहना है कि कारण चाहे जो भी रहे हो लेकिन बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था. मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने आज सांकेतिक धरना दे रहे हैं लेकिन अगर सरकार ने सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मामले में जो भी राजनीति कर रहे हैं ये उनका काम है हमें तो सुरक्षा चाहिए.

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. एक तरफ जहां सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पाबंदी खत्म, वाहनों की आवाजाही रही सामान्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details