रोहतक: एससी-बीसी वर्ग के प्रमोशन में आरक्षण के तहत छूट खत्म करने के सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर एससी वर्ग ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार कोर्ट के बहाने दलितों के हितों खत्म करने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर समय रहते सरकार ने इस मुद्दे पर विचार नहीं किया तो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होगा.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार कोर्ट के बहाने दलितों के हितों का शोषण कर रही है. एससी एम्प्लॉई फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके रंगा ने कहा कि सरकार संविधान के साथ छेड़खानी कर रही है जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले इंदिरा साहनी के समय मे ऐसा जजमेंट आया था लेकिन उस वक्त 9 जजों की पीठ ने भी उनके हकों को नहीं छेड़ा था, लेकिन मात्र जो जजों की पीठ ने ये फैसला सुनाया है जो दलितों के हितों के खिलाफ है.