रोहतक: रविवार को पीजीआईएमएस कैंपस में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत प्रभाव से संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त ने प्रभावी कदम उठाए हैं. मरीज के संपर्क में आए कई डॉक्टरों व उनके परिजनों की भी जांच की गई है. इसके साथ-साथ पीजीआईएमएस प्रशासन ने सैनिटाइजेशन कैंपेन चलाया जिसके अंतर्गत लेबर रूम, विश्राम सदन को सैनिटाइज किया गया.
गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
जिला स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से डॉ. प्रीतेव ने बताया कि वार्ड-2 के लेबर रूम में हाई डेफिसियेंसी यूनिट में गुरुग्राम की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं पहले जो चार मरीज मिले थे उनमें संक्रमित घर के आसपास के 52 घरों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आएगी. एहतियात के तौर पर इस एरिया को कंटेनमेंट जॉन में बदल दिया गया है. इन घरों की आवाजाही हर तरह से बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद रोहतक में शुरू हुई फैक्ट्रियां