रोहतक: मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. प्रत्येक मतगणना केन्द्र की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा. मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग से गुजरना होगा.
काउंटिंग के दिन के लिए सुरक्षा कड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा रोहतक लोकसभा में आने वाली जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों और डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग-2 स्थान निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मतगणना सेण्टर तक पहुंचने के लिए तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना होगा.
जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों पर एवं कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला को सौंपा गया है. मतगणना होने वाले प्रत्येक भवन की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है.
मतगणना के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर व उसके आस-पास जाने नही दिया जाएगा.
मतगणना केन्द्रों का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है. बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य घेरे में आईआरबी और आंतरिक घेरे में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तीन स्तर पर गहनता से तलाशी ली जाएगी.
किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट आदि को मतगणना भवन के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. मतदान केन्द्र के अंदर उम्मीदवार, एजेन्ट, मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारी या जिस व्यक्ति के पास प्रवेश करने का अनुमति पत्र होगा केवल उसको ही अंदर प्रेवश करने दिया जाएगा.
दिल्ली बाईपास चौक से मेडिकल मोड़ तक कुल 11 स्थानों पर नाकाबन्दी की जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक सोनू नरवाल को प्रभार सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए प्रभारी यातायात को लगाया गया है. मतगणना में आने वाले व्यक्तियों के लिए दो जगह वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
मतगणना वाले दिन दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड़ तक की सड़क आमजन के लिए बाधित रहेगी. इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिल्ली बाईपास चौक व मेडिकल मोड़ पर विशेष रुप से नाकाबन्दी की जाएगी. जो वाहनों को आगे आने से रोकेगी.