हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: रोहतक में पकड़ी गई नशे की खेप, पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार - latest lockdown news haryana

लॉकडाउन के दौरान रोहतक के इंदरगढ़ गांव में पहरा लगाकर सभी रास्तों को सील किया गया है. आने–जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान एक बाइक सवार शख्स से बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested drug smuggler in Rohtak
Police arrested drug smuggler in Rohtak

By

Published : Apr 6, 2020, 7:31 PM IST

रोहतक:प्रदेश में कोरोना के कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं इस आपदा के समय में भी नशे का कारोबार जारी है. ताजा मामला रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना के प्रकोप के चलते रोहतक के इंदरगढ़ गांव में लोगों ने पहरा लगाया हुआ था. इस दौरान नशे का सामान ले जा रहे बाइक सवार को पकड़ लिया गया.

बताया जा रहा है कि पहरे के दौरान एक बाइक पर व्यक्ति और महिला नाके के पास पहुंची. जहां बाइक सवार युवक से पूछताछ की गई. लेकिन जब बाइक सवार ने पूछताछ में सहयोग नही किया तो उसकी जांच की गई. जांच में बाइक सवार से गांजा बरामद किया गया. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कोरोना के कहर को देखते हुए रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में युवाओं द्वारा सभी रास्तों को सील किया गया है. ताकि बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके. गांव के सभी रास्तों पर युवाओं द्वारा 24 घंटे का पहरा दिया जा रहा है. पहरे के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति और महिला के पास से बड़ी मात्रा में गांजा पत्ती पाई गई. बताया जा रहा है गांजा ले जा रहे व्यक्ति की वीडियो बनाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गांजा ले जा रहे व्यक्ति और महिला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़िए:करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत

डीएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया है कि वो गांजा ले जा रहा था. जिसका वो पीने के लिए इस्तेमाल करता था. डीएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके से एक व्यक्ति और महिला को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दो आरोपीयों के पास से लगभग 950 ग्राम गांजा प्राप्त किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details