रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा-2 की टीम ने मोस्ट वांटेड 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश नवीन उर्फ भंडर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लूट, डकैती, स्नेचिंग और अवैध हथियार रहने के एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था. ये भी वारदातें रोहतक, सोनीपत व बहादुरगढ़ क्षेत्र में अंजाम दी थी. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 21 अक्टूबर 2021 को खिड़वाली गांव में रहने वाले रवि के घर के पास फायरिंग हुई थी. रात करीब 12 बजे रवि पेशाब करने के लिए उठा तो घर के उसी के गांव का नवीन उर्फ भंडर, मंदीप उर्फ भोली, जतिन और गंगाना निवासी आशीष तेज आवाज में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गाना बजा रहे थे. रवि ने तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया तो नवीन और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. शोर होने पर रवि के घर के सदस्य और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया.