रोहतक:हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बिजली कर्मियों से मारपीट कर कैश छीनने के मामले में शख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया है.
रोहतक: बिजली कर्मियों से कैश और लैपटॉप छिनने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - हरियाणा
31 मई को बिजली कर्मचारियों से कैश और लैपटॉप छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मामला 31 मई का है. 31 मई को दिनदहाड़े इन आरोपियों ने बिजली कर्मियों से कैश छीनकर फरार हो गए हैं. ये पूरी वरददात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया है.
इन आरोपियों में एक युवक शराब के ठेके का सेल्समैन है, जबकि एक युवक उस कम्पनी का पुराना कर्मचारी है, जो कम्पनी बिजली विभाग के बिल का कैश इकट्ठा करती है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.