हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं से माफी मांगने को तैयार सांसद सुशील गुप्ता

रोहतक में कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी छोड़ कर गए या पार्टी के बागी नेताओं से माफी मांगने को तैयार हैं.

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

By

Published : Jul 13, 2019, 5:44 PM IST

रोहतक: आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक में कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. पार्टी ने इस बैठक में फैसला लिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी 90 की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

पिछले कुछ दिनों में आप पार्टी के कई नेता इधर से उधर हो गए हैं. योगेंद्र यादव, आशुतोष, प्रशांत भूषण के पार्टी को छोड़ कर चले गए. वहीं आप पार्टी के दिग्गज नेता कुमार विश्वास ने भी पार्टी से दूरी बना ली है. सुशील गुप्ता पर ऐसा भी आरोप लगा था कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद सुशील को ये सीट बेची थी.

इससे नाराज होकर कुछ नेताओं ने पार्टी से दूरी बना ली थी. इस पर सफाई देते हुए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर उनकी वजह से किसी ने पार्टी छोड़ी है तो वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details