रोहतक: आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक में कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. पार्टी ने इस बैठक में फैसला लिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी 90 की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं से माफी मांगने को तैयार सांसद सुशील गुप्ता
रोहतक में कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी छोड़ कर गए या पार्टी के बागी नेताओं से माफी मांगने को तैयार हैं.
पिछले कुछ दिनों में आप पार्टी के कई नेता इधर से उधर हो गए हैं. योगेंद्र यादव, आशुतोष, प्रशांत भूषण के पार्टी को छोड़ कर चले गए. वहीं आप पार्टी के दिग्गज नेता कुमार विश्वास ने भी पार्टी से दूरी बना ली है. सुशील गुप्ता पर ऐसा भी आरोप लगा था कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद सुशील को ये सीट बेची थी.
इससे नाराज होकर कुछ नेताओं ने पार्टी से दूरी बना ली थी. इस पर सफाई देते हुए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर उनकी वजह से किसी ने पार्टी छोड़ी है तो वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं.