रोहतक:तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने पूरे देश में रेल का चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिसका असर रोहतक में भी देखने को मिला. दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर इस्माइला गांव में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.
जाम शुरू होने से कुछ समय पहले ही गंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निकल गई थी, लेकिन झज्जर जिले में रोहद नगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.
छोटा स्टेशन होने की वजह से खाने पीने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़ाई किसी की भी हो हमेशा आम जनता ही पिसती है.