रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया और विभिन्न घोटालों का जिक्र करते हुए हुड्डा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मैं प्रदेश का गृहमंत्री होता तो अब तक सभी काम हो जाते, बाकी गृह मंत्री की शक्तियों के बारे में अनिल विज से पूछा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी के मंत्री जिन घोटालों के न होने की बात करते थे, वो घोटाले अब कैसे निकल आए. इन घोटालों की सीबीआई से जांच होनी चाहिए या फिर विधानसभा की एक कमेटी बनाई जाए जो इस मामले की जांच करके सारा दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे थे. जहां उन्होंने सर्किट हाऊस में एक प्रेस वार्ता की. जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर जमकर कटाक्ष किए.
'घोटालों की जांच हो'
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में धान, शराब और रजिस्ट्री के घोटाले हुए हैं और हरियाणा सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री पहले घोटालों को लेकर हमेशा इनकार करते रहते थे. अब ये घोटाले कैसे निकल आए. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में तो सामंजस्य ही नहीं है. अगर मैं प्रदेश का गृहमंत्री होता तो अभी तक सब कुछ हो जाता. गृहमंत्री की शक्तियों के बारे में अनिल विज से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन घोटालों की जांच सीबीआई, हाईकोर्ट के सिटिंग जज या विधानसभा द्वारा बनाई गई एक कमेटी के द्वारा होनी चाहिए. ताकि सच सामने आ सके.
'कोरोना पर बीजेपी सरकार विफल'
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की कोरोना मामलों पर लगाम लगाने में बीजेपी पूरी तरह से विफल रही है और कोरोना संक्रमण को रोकने की बजाय एक्सपेरिमेंट करने में जुटी हुई है. यही नहीं सड़कों पर कोरोना का बहाना लेकर स्कूटर और मोटरसाइकिल सवार लोगों को परेशान करने में जुटे हुए हैं.
'अपराध में हरियाणा नंबर वन'