हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'सेना को खुली छूट, आतंकवादियों को जन्नत में हूरों के पास पहुंचा रहे जवान'

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने ओपी धनखड़ रोहतक पहुंचे. यहां धनखड़ ने कहा कि सेना आतंकवादियों को हूरों के पास भेज रही है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम

By

Published : Jun 23, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:54 PM IST

रोहतक: जिले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़

सेना को खुली छूट
इस दौरान ओपी धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से आतंकवादियों के माध्यम से जम्मू कश्मीर में कायराना हरकत कर रहा है, सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. सरकार ने सैनिकों को खुली छूट दे दी है. सेना के हाथ खुले हुए हैं.

'जन्नत में हूरों के पास जाएंगे आतंकी'
धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना आतंकवादियों को जन्नत में पहुंचा रही है, सभा आतंकवादी हूरों के पास जा रहे हैं. यही नहीं जितने भी बचे हुए हैं, सेना उन्हें भी जल्दी जन्नत पहुंचा देगी.

'75 से ऊपर सीट जीतेगी बीजेपी'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि हरियाणा और केंद्र की सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग खुश है. इस बार प्रदेश में 75 से ऊपर सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बनाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details